झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भयंकर आग लग (massive fire engulfs building in Dhanbad) गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौत खबर लिखे जाने तक हो चुकी थी और कई लोग फंसे हुए हैं.
आग लगने की घटना के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वायरल (Viral) हो रहे हैं. जहां आग की धधकती लपटें उठती दिख रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: China News: चीन की एक कंपनी ने बांट दिए 72 करोड़ का बोनस, पार्टी में बनाया 'नोटों का पहाड़'