Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक स्कूल ड्रेस में लड़की को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया और पाकुड़ डीसी, एसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया.
सामने आ चुकी है कई घटनाएं
मुर्मू नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया था. रजनी मुर्मू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और पाकुड़ विधानसभा सीट से विधायक आलमगीर आलम को टैग किया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां इस तरह की घटनाओं के अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में छात्र की मौत के बाद भयंकर बवाल, यूनिवर्सिटी में लगाई आग