Live Video: प्रयागराज में साली की पहली मैरिज एनिवर्सिरी ( Sister in law's Anniversary) पर जीजा (Jija) अमरदीप वर्मा की मौत का लाइव वीडियो (live Video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल खुशी में डांस कर रहे जीजा अमरदीप को फ्लोर पर अचानक सीने में दर्द उठा और वो कुर्सी पर बैठ गये. कुछ देर बाद फिर वो डांस करने लगे लेकिन इस बार वो खुद को नहीं संभाल सके और फ्लोर (Dance Floor) पर गिर गये, आनन-फानन में जीजा अमरदीप वर्मा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटवाने आई पुलिस पर महिलाओं ने किया लाल मिर्च से हमला
एनिवर्सरी की पार्टी सिविल लाइन के पंखुड़ी गार्डेन में थी. पार्टी में साली पूनम अपने पति के साथ स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की तरह बैठी थी. इस दौरान रिश्तेदार जमकर थिरक रहे थे. रिश्तेदारों ने अमरदीप और उनकी पत्नी नीतू वर्मा को भी स्टेज पर बुलाया जहां डांस करते करते अमरदीप की मौत हो गयी.