तमिलनाडु में एक कबड्डी मैच के दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. यहां एक 22 साल के कबड्डी प्लेयर की लाइव मैच के दौरान मौत हो गई. इसका वीडियो इंटनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो विरोधी खेमें में रेड डालने के लिए जाता है. इसके बाद उस पर विरोधी टीम के खिलाड़ी उसे पकड़ने के लिए उस पर अटैक करते हैं. वह खुद को बचाने की कोशिश करता है. इतमें में उसे विरोधी टीम के प्लेयर पकड़ लेते हैं. इसी दौरान विरोधी टीम के एक प्लेयर का घुटना उसके सीन पर आता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद वो उठने की कोशिश करता है लेकिन उसे उठने में काफी मुश्किल होती है. इसके बाद खिलाड़ी उसे उठाते हैं. बताया जा रहा है कि इसके तुरंत बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-Ranveer Singh के Nude PhotoShoot पर इतना हंगामा क्यों बरपा है ? जानिए अपने सवालों के जवाब
इस कबड्डी प्लेयर का नाम विमलराज है और वो सालेम जिले में प्राइवेट कॉलेज में एक स्टूडेंट है. विमलराज की लाइव मैच में मौत की वजह हार्ट-अटैक बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है