Kanpur: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एक सिपाही का ऐसा वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है जो हैरान कर देने वाला है. कानपुर के महाराजपुर (Maharajpur) में मोबाइल (mobile) चुराते हुए एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. तस्वीरों में देख सकते हैं जमीन पर एक युवक सो रहा है और आरोपी सिपाही ने उसका मोबाइल चुराया और फिर फरार हो गया. सिपाही द्वारा मोबाइल चोरी करते पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल कानपुर के महाराजपुर थाने के सिपाही प्रगेश सिंह (Pragesh Singh) और एक होमगार्ड की रात में गश्त की ड्यूटी लगी हुई थी. छतमरा का रहने वाला नितिन सिंह शनिवार रात गांव में ही अपनी दुकान के बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान इन पुलिस वालों की नजर वहां पड़ी और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने किया जैपोरिजिया पर मिसाइल अटैक, हमले में 17 लोगों की मौत, 40 घायल
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन FIR दर्ज करने की बात पर कानपुर आउटर के SP ने कहा कि तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. वहीं सिपाही के साथ मौके पर एक होमगार्ड का जवान भी था. कहा जा रहा है कि होमगार्ड के जवान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: दशहरे में खरीदी नई कार, सोसाइटी के दोपहिया वाहनों की आई शामत