Karnataka News: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर (Chikkaballapur, Karnataka) जिले में 19 जून को तीन दोस्त घुमाने गए, लेकिन मारेश को क्या पता था कि उसके दोस्त ही दुश्मन बन जायेंगे. दरअसल, आरोपी विजय को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर (Affair) उसके दोस्त मारेश से चला रहा है. इसी शक में आरोपी ने अपने दोस्त को घुमाने के बहाने बुलाया, सिद्धपल्ली में एक सुनसान स्थान पर ले गया और फिर अफेयर की बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ें : UP News: बीजेपी सांसद और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, वीडियो हुआ वायरल
आरोपी विजय ने मारेश पर धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और उसके बाद रिसने वाले खून को पीने की कोशिश की. इस दौरान तीसरा दोस्त जॉन बाबू इस पूरे घटना का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड करता रहा. अब वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
मारेश को मारने के बाद विजय और जॉन बाबू के घटनास्थल से चले गये. स्थानीय लोगों की मदद से मारेश अस्पताल पहुंचा. घटना की जानकारी मिलने और वीडियो सामने आने के बाद मारेश का पता लगाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद विजय और जॉन बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक मारेश अब ठीक है.