केरल की एक दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. अपनी शादी में ये में बड़े जोश और उत्साह के साथ 'ढोल' बजाती नजर आ रही है.. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता एक प्रोफेशनल चेंदा (Chenda) मास्टर हैं और युवती भी इस काम में प्रोफेशनल है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बेटी चेंदा बजा रही होती है और दूल्हा भी उसका साथ दे रहा होता है. तभी उसके पिता की एंट्री होती है, जिसके बाद माहौल और भी शानदार हो जाता है. दरअसल रविवार को शिल्पा की शादी देवानंद नाम के युवक से राजावल्साम ऑडिटॉरियम में हुई थी. इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बना दिया.