kerala dogs attack: केरल (kerala) के कोझिकोड में घर के पास साइकिल चला रहे एक बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना रविवार दोपहर की है. गांव में लगे CCTV कैमरे में कुत्ते का हमला रिकॉर्ड हो गया. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल चला रहा है. तभी अचानक सामने से एक आवारा कुत्ता आता है और उस पर हमला कर देता है. कुत्ता बच्चे को साइकिल से खींच कर उसके ऊपर झपट्टा मारता है. बच्चा खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता उसे जमीन पर गिरा देता है और बच्चे के हाथ को काट लेता है.
इसके बाद बच्चा जैसे तैसे खुद को बचाकर एक घर में घुस जाता है. बच्चे को घर में घुसता देखकर कुत्ता वहां से भाग जाता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद कुत्ता उस गली से दोबारा गुजरता है. इसके बाद कुछ लोग बच्चे को देखने के लिए घर में आते हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर पालतू कुत्ते के हमले के कई वीडियो सामने आने के बाद अब आवारा कुत्तों के हमलों की भी खबरें सामने आ रही हैं. जिसके बाद अब ऐसे कुत्तों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: UP के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे, सीएम धामी ने दिए आदेश
वहीं इस पूरे मामले पर केरल की राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया. केरल के मंत्री एम बी राजेश ने सोमवार को कहा कि केरल सरकार आक्रामक और रेबीज संक्रमित आवारा कुत्तों को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मांगेगे. मंत्री ने कहा कि स्थिति वास्तव में गंभीर है.
ये भी पढ़ें: Video : पंजाब में कार पर ट्राला पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, वीडियो देख सिहर जाएंगे