Kerala News: अकसर फिल्मों में आपने पुलिसवालों को सिंघम के रूप में देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ के इस 'सिंघम' को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, केरल (Kerala) के एक सब इंस्पेक्टर वीआर अरुण कुमार ने बड़ी ही बहादुरी के साथ तेज धारदार हथियार से लैस एक हमलावर (criminal ) का मुकाबला किया, और उसे गिरफ्तार कर लिया. विजयकुमार नाम के एक आईपीएस ऑफिसर ने हाल ही में इस 'सिंघम' पुलिसकर्मी का वीडियो (Kerala police officer) ट्विटर पर शेयर किया है. जिसकी सोशल मीडिया (social media) पर तारीफ हो रही है.
बताया जा रहा है कि घटना 12 जून की है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति के पास पुलिस की गाड़ी आकर रुकती है और उसमें से जैसे ही पुलिसकर्मी नीचे उतरता है, एक आदमी धारदार हथियार से अचानक उस पर जानलेवा हमला कर देता है. इस दौरान घबराने या भागने की बजाए सब इंस्पेक्टर वीआर अरुण कुमार ने बिना बंदूक का इस्तेमाल किए अपराधी से दो-दो हाथ किया और उसके तलवार के वार को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.