Khera Garba Controversy: गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Khera) जिले के उढेला गांव में गरबा पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पहले तो पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया. फिर क्या था उसके तुरंत बाद जो हुआ वो वीडियो की शक्ल में आपके सामने है. पहले ये वीडियो देखिए.... फिर मामला समझाते हैं. सबसे पहले पुलिस आरोपियों को गांव में लेकर आई और खंभे से बांधकर उनकी बारी-बारी से जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई से आरोपियों को ऐसी अक्ल आई, कि हाथ जोड़कर कहने लगे माफ कर दो, आगे ऐसा नहीं करेंगे.
दरअसल, जिले की मातर तहसील के अंतर्गत आने वाले उढेला गांव में सोमवार देर रात मुस्लिम समुदाय के लोग जबरन एक गरबा कार्यक्रम में घुस आए थे. महिलाओं से बदसलूकी के बाद उन्होंने वहां हमला कर दिया था. इस घटना में कम से कम आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे.
पुलिस के मुताबिक उढेला गांव में तुलजा माता मंदिर के पास यह घटना हुई थी. यहां गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने गरबा कार्यक्रम आयोजित करवाया था. जहां देर रात को गरबा खेला जा रहा था, इसी बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक लोग वहां आ धमके और भक्तों को मातारानी का गरबा करने से रोकने लगे.
जब आयोजकों ने इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में 6 महिलाएं घायल हो गईं. हंगामा बढ़ने पर आयोजकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: Free Liquor Chicken : तेलंगाना में KCR के लिए पार्टी नेता ने मुफ्त में बांटा शराब-चिकन !