Kidnapping In Telangana: तेलंगाना के राजन्ना सरसिला जिले में बदमाशों ने सरेआम एक युवती का अपहरण कर लिया. किडनैपर्स (kidnappers) की पूरी करतूत न सिर्फ CCTV में कैद हो गई बल्कि वायरल (Viral Video) भी हो गई. वारदात मुद्देपल्ले गांव का है. अपहरण से पहले युवती पिता के साथ मंदिर से लौट रही थी.
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली में एक SHO ने वर्दी में लगाए ‘मेरे बालम थानेदार’ गाने पर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
विजुअल्स में साफ दिख रहा है कि किडनैपर्स एक कार में आते हैं और अपने पिता के साथ मौजूद लड़की को जबरन घसीटते हुए कार के अंदर धकेल लेते हैं. बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लड़की के पिता उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन किडनैपर्स निकल जाते हैं. बाद में मजबूर पिता ने बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया. फिलहाल पुलिस ने मामला (FIR) दर्ज कर लिया है और जांच के लिए टीम का गठन किया है.