कोलकाता कस्टम विभाग (Kolkata Customs Department) के अधिकारियों को चेक-इन पर सामान तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गुटखा(Gutkha) मिला. अधिकारियों ने जब इन पाउचों( Gutkha pouche) को खोला तो उनके होश उड़ गए. उन्हें उच के अंदर से 40 हजार अमेरिकी डॉलर(US 40000 dollar) मिले, जिनकी कीमत 3.27 करोड़ रुपये से अधिक है. अधिकारियों ने बताया, शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ये यात्री बैंकॉक जाने वाला था.
ये भी पढ़ें-Viral Video: दाढ़ी-मूंछ के साथ कटोरे में ही जम गए नूडल्स, देखिए शख्स का हाल