Viral Ladakh Girl Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायर (Viral video) हो रहा है जिसमें एक छोटी लड़की को लद्दाख में क्रिकेट खेलते देखा गया है. एक लड़की जो खुद को विराट कोहली की फैन बताती है. रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो लद्दाख में रिकार्ड किया गया है, जहां इस छोटी लड़की को क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. ये लड़की अपने बल्ले से जमकर चौके-छक्के लगाती नजर आ रही है. लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखकर आप खुद इस लड़की के फैन हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Madarsa Survey: नियमों के विपरीत पाए गए 800 मदरसे, करोड़ों की हो रही फंडिंग
वीडियो में लड़की ने बताया कि उसके पापा इसको क्रिकेट सिखाते हैं और वो इसकी रोज प्रैक्टिस भी करती है. उसने ये भी बताया कि बल्लेबाजी करते समय उसको अच्छा लगता है, लेकिन रन के लिए जब भागना पड़ता है तो वो थक जाती है और तब आउट हो जाती है. लड़की से जब उसका फेवरेट क्रिकेटर पूछा जाता है तो जवाब में वो विराट कोहली का नाम लेती है.
ये भी पढ़ें: Spanish newspaper : अखबार ने भारत की तरक्की को सपेरे से जोड़ा, मचा हंगामा