Himachal Pradesh: यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) की है. बुधवार 9:30 बजे यहां के रालिंग और जगला नुकर गांव (Raling and Jagla Nukar Village) में ग्लेशियर (glacier) टूट गया. ग्लेशियर के टूटने से किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन वहां के लोग डर के मारे घरों में कैद हैं. इस घटना के बाद डेढ़ किलोमीटर के इलाके में 5-7 मिनट तक बर्फ गिरती रही. वीडियो में देखा जा सकता है पहाड़ी पर हलचल हुई और एक बड़ा ग्लेशियर टूट कर नीचे की ओर आ गया. ग्लेशियर के टूटकर गिरने से ऐसा लगता है जैसे पूरे इलाके में बर्फीला तूफान (snow storm) आ गया हो.
यह भी पढ़ें: Viral video: महिंद्रा थार का डराने वाला एक्सीडेंट, दो व्हील उखड़कर हो गए अलग
कहा जा रहा है कि यह सब ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है. दरअसल लाहुल घाटी में इन दिनों तापमान माइनस में रहता था और पहाड़ भी जम जाते थे. इन इलाकों में इस समय कोई भी गतिविधि नहीं होती थी. लेकिन अटल टनल बनने के बाद भारी संख्या में यहां टूरिस्ट आ रहे हैं, शायद इसी का असर यहां तेजी से हो रहा है.
यह भी पढ़ें: MCD Election: रिवॉल्वर लहराते फंस गए AAP उम्मीदवार! जोगिंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज...Video