Uttarakhand Landslide: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) ने तबाही मचा रखी है. अलग-अलग राज्यों से बाढ़ और भूस्खलन (Landslide) की डरा देनेवाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखते ही देखते बडे़ बड़े पेड़ों के साथ पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर (part of the hill collapsed) जाता है.
ये भी पढ़ें: Kashmiri Pandits: कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारी हज यात्रियों की आरती, गाया इस्लामी धर्मगीत
वीडियो में दिख रहा है इस दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे, जो थोड़ी दूर से रेत की तरह गिरते चट्टानों को देख रहे हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद
भारी लैंडस्लाइड की वजह से खनकड़ा के पास बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया है, क्योंकि चट्टानों और पेड़ों के टूटकर गिरने से सड़कों पर मलबा जमा हो गया है और रास्ता जाम हो गया है. अब प्रशासन क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम करवा रहा है, ताकि एक बार फिर इस रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सके.