Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) परिसर में अचानक तब हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ कोर्ट (leoperd in court room) के अंदर घुस आया. तेंदुए के हमले में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम को घटना स्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद कचहरी परिसर में बुधवार शाम करीब 4:15 बजे तेंदुआ घुस गया. इसके बाद कुछ वकील चेंबर के अंदर ही बंद हो गए. करीब 1 घंटे से तेंदुआ कोर्ट परिसर में ही मौजूद हैं. वह लगातार नई बिल्डिंग से पुरानी बिल्डिंग की ओर उत्पात मचा रहा है.
Viral Video: लड़की को छेड़ना मनचले को पड़ा भारी, सारेआम चप्पलों से हुई पिटाई