तेंदुआ का एक डंडे की मदद से सामना...पहली बार तो ये सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान जरूर रह जाएंगे. ये वीडियो कश्मीर के गांदरबल जिले का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वन विभाग का एक अधिकारी एक डंडे की मदद से तेंदुए को काबू में करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो वन विभाग के अधिकारी के जज्बे की तारीफ करने लगा.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ अधिकारी पर हमला करता है और उसे डंडे से रोकने की कोशिश करता है...इसी बीत तेंदुआ, अधिकारी का हाथ को मुंह में दबोच लेता है...इसे देखते ही आसपास खड़े अन्य अधिकारी आते हैं और डंडों और लाठी से अधिकारी को बचाते हैं. इस बीच अधिकारी तेंदुए को लाठी-डंडों से पीटते हुए भी दिखाई दिए. 50 सेकेंड का यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहाा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं.
General Election: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा