सोशल मीडिया पर वायरल जंगल के इस वीडियो ने बता दिया कि तेंदुए को भी डर लगता है. दरअसल, तेंदुआ एक जंगली सूअर के बच्चे का शिकार कर रहा था, जिसे पकड़ने में भी वह कामयाब हो गया था. लेकिन उसी वक्त उस बच्चे की मां पहुंच जाती है, जिसके बाद तेंदुआ अपनी जान बचाकर दौड़ता है. कई बार देखा गया है कि तेंदुए जंगली सूअर का शिकार (Prey )भी बन जाते हैं. यही वजह है कि यह खूंखार तेंदुआ शिकारी उनसे डरता है.
ये भी पढ़े : अस्पताल में नर्सों ने डंडों से पीटा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग...
जान बचाकर भागा तेंदुआ
इस 28 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि जंगली सूअर (wild boar) का बच्चा तेंदुए से बचने के लिए पूरी जान लगाकर दौड़ रहा है, लेकिन तेंदुआ उसका पीछा नहीं छोड़ता और एक प्वॉइंट पर आकर उसे दबोच लेता है. उतनी ही देर में उस बच्चे की मां पूरी रफ्तार से दौड़ते हुए आती है, जिसे देखकर ही तेंदुआ बच्चे को छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भागता दिखाई देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया (social media)के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़े : दिवाली गिफ्ट में कार और बाइक, जूलरी शॉप के मालिक ने कहा- ये कर्मचारियों के काम का तोहफा