उदयपुर (Udaipur) में मंदिर की छत पर शराब पार्टी (Liquor Party in Temple) करना भारी पड़ गया. मौके पर पहुंचे युवकों ने पार्टी कर रहे लोगों की जमकर पिटाई की. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला मंदिर की छत पर शराब पार्टी (liquor party)आयोजित करने का है. जिसका एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. मंदिर की छत पर शराब पार्टी आयोजित करने का आरोप जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पर लगा है. मंदिर में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से, कहा- खूब तोड़े ट्रैफिक नियम
दोनों पक्षों में हुई मारपीट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जलबुर्ज इलाके के महादेव मंदिर में रविवार शाम को प्रसादी का आयोजन था. आरोप है कि आयोजन के बाद धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना सहित 12 लोग मंदिर की छत पर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग मंदिर की छत पर शराब पार्टी कर रहे हैं. इस पार्टी की भनक कुछ युवकों को लग गई. जिसके बाद वे मंदिर की छत पर पहुंचे. गुस्साए युवकों ने मकवाना और उनके साथ बैठे दो अन्य लोगों को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना (Dinesh Makwana) ने अपनी सफाई में कहा कि शराब पार्टी करने का आरोप सरासर गलत है.