Dr. Roshan Jacob: लखनऊ में देर रात से भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव का जायजा (Water Logging in Lucknow) लेने तड़के 3 बजे लखनऊ की मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) डा.रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) को घुटनों भर पानी में उतरना पड़ा. खुद जाकर और वस्तुस्थिति का जायजा लेकर वो बड़े अधिकारियों के लिए नजीर बन गई हैं. उन्होंने जगह-जगह पर मुआयना करने के साथ की अधिकारियों को निदान के भी निर्देश दिये. मंडलायुक्त डॉक्टर जैकब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात से ही तेज वर्षा हो रही है. इससे हर जगह जलभराव की स्थिति है. डा. जैकब ने पानी में उतर कर जलभराव का मुआयना किया. उनका ये कदम बाकी अधिकारियों के लिए कर्तव्य पालन की नजीर बन गई है. उन्होंने दिखा दिया कि अधिकारियों के व्यक्तिगत प्रयास से तंत्र सक्रिय हो जाता है और जनता को शीघ्र राहत मिलती है.
Bharat jodo yatra: Kerala में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 'जबरन चंदा वसूली' का वीडियो वायरल
तड़के करीब चार बजे कमिश्नर डा. रोशन जैकब हालात का जायजा लेने निकलीं तो उन्हें भारी जलभराव का सामना करना पड़ा. इस दौरान भी उनका आत्मविश्वास जरा सा भी नहीं डिगा. उन्होंने लखनऊ में कई जगह पर घुटनों तक पानी में चल कर मुआयना किया.