अक्सर आपने बच्चों को आंगन में खेलते देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के दमोह(Damoh) में खेलते-खेलते बच्चे(Child) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपकी सांसे अटक जाएंगी. यहां आंगन में खेल रहे दो बच्चों में से एक बच्चा अचानक से 40 फीट कुएं में गिर(Child Falls Into Well) गया.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: ढाबे के अंदर खाना खा रहे थे लोग, फिर हो हुआ वो हैरान कर देगा
सीसीटीवी(CCTV) में देखा जा सकता है कि मंगलवार की शाम पवन जैन के आंगन में दो बच्चे खेल रहे थे. तभी एक बच्चा आंगन में बने गहरे कुएं की जाली पर चढ़ा गया. कुएं पर लगी जाली अचानक से टूट गई और मासूम कुएं में जा गिरा.बच्चे को कुएं में गिरता देख दूसरे बच्चे ने शोर मचाया. तब परिवार के सदस्य बाहर निकले और जान जोखिम में डालकर बच्चे को बचा लिया.
ये भी पढ़ें-Viral Video: टोल प्लाजा पर युवक की गुंडागर्दी, टोलकर्मी पर चढ़ाई कार, देखें वीडियो