मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दर्दनाक वीडियो सामने आई है. जहां एक बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला किया. ये घटना बाग सेवनिया इलाके की बताई जा रही है. जहां 4 साल की मासूम बच्ची अकेले खेल रही थी. इस दौरान, आवारा कुत्तों (stray dogs) ने बच्ची पर जानलेवा हमला बोल दिया. हिंसक कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए बच्ची जमीन पर गिर जाती है. बच्ची को चारों तरफ से कुत्ते घेरकर नोंचने लगते हुए. ये सारी घटना CCTV में कैद हो जाती है. हालांकि, उस दौरान, बगल से गुजर रहे एक युवक ने कुत्तों को भगाकर मासूम की जान बचाई. बहराल, बाल बाल बची मासूम बच्ची की जान.