मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां अपने घर की छत पर तिरंगा (National Flag) लगाते समय एक शख्स की मौत हो गई. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 45 साल के मोहन बाबू पटेल (Mohan Babu Patel) तिरंगा लगाने के लिए छत में गए थे. इस दौरान लोहे का पाइप बिजली (Current) की तार से टच हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद मोहन को करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. करंटे लगने की वजह से काफी देर तक मृतक तड़पता रहा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मृतक को करंट लगन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब वो मामले की जांच कर रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
यह हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह में हुआ. बताया जा रहा है कि बिजली के चपेट में आया शख्स किराने की दुकान में काम करता था. हादसे की जानकारी लगते ही आसपास लोग मौके पर जुट गए. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि खरगोन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' लगाने का अभियान जोर शोर से चल रहा है. यह शख्स भी इसी अभियान के तहत तिरंगे को घर की छत पर टांगने पहुंचा था.