Maggi Bill Viral: बस दो मिनट में तैयार होकर लोगों का पेट भरने वाली मैगी कहीं भी और सस्ते दाम में आसानी से मिल जाती है. लेकिन एक मसाला मैगी का बिल वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, दरअसल एक महिला ने एयरपोर्ट (Airport Maggi Bill) पर मसाला मैगी का ऑर्डर दिया और जब बिल सामने आया तो महिला ने अपना सिर पकड़ लिया. दरअसल इस एक मसाला मैगी की कीमत थी 193 रुपये.
सेजल सूद नाम की महिला ने अपने ट्विटर हैंडल से (@SejalSud) पोस्ट कर लिखा- 'मैंने बस अभी एयरपोर्ट पर 193 रुपये की मैगी खरीदी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे रिएक्ट करूं, आखिर मैगी को कोई इतने अधिक दाम पर क्यों बेचेगा?' इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.
यहां भी क्लिक करें: Lucknow Crime: फूल तोड़ने के बहाने बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, CCTV में कैद हुई घटना
दरअसल जिस मैगी के बिल की तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि एक मसाला मैगी का चार्ज (Masala Maggi Bill) 184 रुपये लिखा है. इस पर कुल (GST) जीएसटी 9.20 रुपये लिया गया है. ऐसे में एक मैगी का कुल बिल 193 रुपये बना. उस पर रिसीप्ट नंबर और बिल की डेट है. यह तस्वीर ट्विटर पर 16 जुलाई यानि रविवार को ने पोस्ट की गई थी.
वहीं, 193 रुपये वाले मैगी के बिल की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग मैगी की इतना ज्यादा कीमत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ लोग महिला पर तंज कस रहे हैं.
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- जब इतनी महंगी थी तो खरीदी क्यों ?, एक अन्य यूजर ने लिखा- एयरपोर्ट पर हो मैडम किसी ठेले-फुटपाथ पर नहीं, सस्ती मैगी खानी है, तो वहां से खाओं, वहीं महिला ने भी लोगों के कमेंट्स से मजेदार जवाब दिए हैं.