मुंबई के वडाला स्टेशन में एक शख्स की जान रेलवे सुरक्षा बल (RPF)के जवान ने बचाई. सेंट्रल रेलवे ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया.
इसी बीच यात्री को गिरता देख आरपीएफ जवान (RPF Personnel) ने तत्परता दिखाई हुए उसे बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी किए वीडियो में बताया गया कि शख्स की जान बचाने वाले सिपाही का नाम नेत्रपाल सिंह है.
ये भी पढ़ें: Saudi Arab ने एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी पर चढ़ाया, आतंकवाद और दूसरे बड़े अपराधों में दोषी