तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)ने पश्चिम बंगाल के नादिया (Nadia district)में महापंचमी समारोह के एक जुलूस में भाग लिया ,जहां सांसद महुआ मोइत्रा महिलाओं के साथ नृत्य करती नजर आयीं ,दरअसल बंगाल(bangal) में दुर्गा पूजा पंडाल में डांस करने की परंपरा है. इस दौरान स्थानीय महिलाएं मां दुर्गा के सामने खास अंदाज में नृत्य करती हैं. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी पूजा समारोह में शामिल हुईं और लोगों के साथ डांस किया. उनकी डांस का वीडियो(video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है खुद महुआ मोइत्रा ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है
ये भी देखे: पैराशूट लेकर प्लेन से कूदे नाइजीरियन सैनिक, जमीन पर आते-आते हुआ बुरा हाल
ट्रोल भी हो चुकी है महुआ मोइत्रा
वायरल वीडियो में महुआ मोइत्रा एक बंगाली लोक गीत पर और महिलाओं के साथ सड़कों पर घूमते हुए कदम मिलाती नजर आ रही है दरअसल महुआ मोइत्रा को नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव (nine-day Navratri festival)के पांचवें दिन मनाई जाने वाली महापंचमी (Mahapanchami celebration)में भक्तों के साथ देखा गया .धार्मिक मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा को हाल ही में पूजा के विभिन्न तरीकों के बारे में बोलने पर ट्रोल किया गया था
ये भी पढ़े:बच्ची को क्लासरूम में बंद कर शिक्षक चल दिए घर, कैद छात्रा को घंटों बाद निकाला