ये शर्मसार तस्वीर मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh a) के दमोह (Damoh) की है, जहां एक पति (Husband) को अपनी गर्भवती पत्नी ( Pregnant Wife) को हाथ-ठेले (Handcart ) पर अस्पताल (Hospital) ले जाना पड़ा. पति ने 108 सेवा के लिए कई बार एंबुलेंस (Ambulence) को फोन किया लेकिन प्रसव पीड़ा से परेशान महिला (Women) के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. पत्नी की तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में वो उसे हाथ ठेले पर लिटाकर 2 km दूर स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-Delhi News: ...जब स्कूल को लेकर सड़क पर सरेआम भिड़ गए BJP और AAP के नेता
अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उसे तीन घंटे बाद आने तो कहा है. सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो वायरल होने के बाद हटा के बीएमओ ने कहा कि हम पता कर रहे हैं कि कौन सी स्टाफ नर्स की वहां ड्यूटी थी? इस मामले में लापरवाही के लिए स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी. 108 एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची, इसकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल लगाया था, जहां स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand BJP से निलंबित नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, डोमेस्टिक हेल्पर को टॉर्चर करने का आरोप