Viral: क्या अब गाड़ी चलाते वक्त 'सिर खुजाने' पर भी जुर्माना लगेगा ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि टिम नाम के एक डच नागरिक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसपर 380 यूरो (यानी 33,198 रुपये) का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया गया क्योंकि उसने गाड़ी चलाते वक्त सिर खुजाया था.
चालान काटे जाने के खिलाफ टिम ने कोर्ट का रूख किया जिसके बाद जांच में चौकाने वाली बात सामने आई. दरअसल, ये सब कुछ AI कैमरे की गलती की वजह से हुआ. टिम ने जब कार चलाते वक्त सिर खुजाया तो उनके हाथ की पॉजिशन देखकर कैमरे को लगा कि वो फोन चला रहे होंगे. इसलिए उसने फोटो खींचकर टिम के मोबाइल पर चालान भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ये कैसी हरकत! लड़की के गले में पट्टा बांधकर डॉगी की तरह सड़कों पर घुमाया, भड़के लोग