हम सभी Treadmill को जिम में देखते आए हैं. इसे घर में वही लोग रख पाते हैं जो आर्थिक तौर पर थोड़े संपन्न होते हैं. लेकिन पहली बार Treadmill का अनोखा वीडियो सामने आया है. एक शख्स ने लकड़ी से Treadmill तैयार कर दी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों लकड़ी से बनी ट्रेडमिल बनाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा हैं. इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही लकड़ी के ट्रेडमिल बनाने वाले शख्स की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक मुझे भी चाहिए.
दरअसल, यह वीडियो तेलंगाना का है. हालांकि इस शख्स की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है. इस ट्रेडमिल की खासियत ये है कि ये पूरी तरह से मैनुअली काम करता है. इसमें बिजली का खर्चा भी नहीं आएगा. इस ट्रेडमिल पर दौड़कर आप खुद को स्वस्थ रख सकते है.
ये भी पढ़े : बिहार: पंचायत के सामने महिला को अर्धनग्न कर पीटा! नीतीश बाबू ये कैसा सुशासन?