Punjab के पटियाला में बिना टिकट रेल यात्रा करने के लालच में एक व्यक्ति को जान जोखिम में डालना पड़ गया. इसे देखकर पांव तले की जमीन हिल जाएगी.
दरअसल, ये पूरा मामला पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन का है. जहां बिना टिकट चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में व्यक्ति का पैर फिसल गया. इससे उसका संतुलन भी बिगड़ गया और वह करीब 30 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया.
उसी दौरान एक रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने दौड़कर उसे बचाया. ये पूरी घटना पटियाला रेलवे स्टेशन CCTV में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन पर व्यक्ति चढ़ने कि कोशिश कर रहा था वह जम्मू से नांदेड़ जा रही थी.
ये भी पढ़े :Delhi MCD Elections 2022 : सफाई करने नाले में कूदे AAP पार्षद, छाती तक डूबकर हटाया कचरा