Viral Video: अपनी मन्नत और मनोकामना पूरी करने के लिए अक्सर लोग कठिन रास्ते से गुजर कर भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. वीडियो में हाथी की मूर्ति (elephant statue) के नीचे फंसा ये शख्स भी इसी कोशिश में था, लेकिन उसकी ये कोशिश तब परेशानी बन गई जब वो हाथी की मूर्ति के चारों पैरों के बीच बुरी तरह फंस गया. जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: संसद में महिला सांसद की विपक्षी दल के MP ने की पिटाई, देखें हंगामे का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हर तरीके से बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन बार बार असफल हो जाता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अमरकंटक का है, जहां हाथी की ये मूर्ति है और मान्यता है कि इससे होकर गुजरने पर भक्त की मनोकामना पूरी होती है. लेकिन मूर्ति के नीचे जगह इतनी कम है कि अक्सर लोग फंस जाते हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.