मेंदाता अस्पताल (Mendata Hospital) के डॉक्टर अरविंद सिंह सोइन (Padma Shri Dr Arvind Singh Soin) ने अपने ट्वीटर पर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. दरअसल डॉक्टर सोइन ट्रेन से दिल्ली से रणथंभौर (Delhi to Ranthambore Train) जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके एक साथी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें दवा की जरूरत थी. मथुरा स्टेशन पर महज दो मिनट के स्टॉप में भी एक मेडिकल स्टोर चालक ने दवाई (Pharmacist Delivered Mdicines in Tain) पहुंचा दी. इसके लिए युवक ने कोई अतिरिक्त पैसा भी नहीं लिया.
मथुरा के प्रेमवीर सिंह अपनी दुकान पर पहुंचे ही थे कि उन्हें स्टाफ ने बताया कि नई दिल्ली जा रही ट्रेन में एक शख्स को दवा की सख्त जरूरत है. उन्होंने ऑर्डर करने वाले व्यक्ति को फोन किया तो पता चला कि महज आधे घंटे के अंदर ट्रेन मथुरा स्टेशन पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद प्रेमवीर दवाएं लेकर स्टेशन की ओर रवाना हुए. यह घटना नवंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी. पद्मश्री विजेता अरविंदर सिंह सोइन अमेरिका से आए अपने दोस्त के साथ रणथंभौर जा रहे थे.
MP News: राह चलते युवक को आया हर्ट अटैक, लेडी SI ने ऐसे बचाई जान