उत्तर प्रदेश के मथुरा का ये वीडियो (VIRAL VIDEO) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक सरकारी स्कूल (School video Viral) में बरसात का पानी भरने के बाद तालाब जैसा नजारा देखने को मिला. बारिश के पानी में महिला टीचर के पैर गंदे ना हो जाए, इससे बचने के लिए उन्होंने ऐसा तरीका निकाला की सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. किसी यूजर ने महिला टीचर को राजकुमारी कहा तो किसी ने शहजादी.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बच्चों से बनवाया कुर्सियों का पुल
ये पूरा मामला मथुरा के बलदेव ग्राम पंचायत दघेटा प्राथमिक विद्यालय ((Dagheta Primary School) का है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्कूल में भरे पानी से बचने के लिए टीचर ने न केवल बच्चों को पानी में उतार दिया, बल्कि उनकी मदद से कुर्सियों का पुल बनवाया और फिर कुर्सियों पर चढ़कर स्कूल परिसर में भरे पानी को पार किया. अब लोग सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जिस पानी से राजकुमारी मैडम साहिबा को डर लग रहा है, उसी पानी में वह बच्चों को खड़ा कर कुर्सियों का पुल बनवा रही हैं.
महिला टीचर पर कार्रवाई, प्रिंसिपल की सफाई
महिला टीचर का ये वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल सुजाता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि महिला टीचर को स्किन एलर्जी है. जिसकी वजह से उन्होंने बच्चों को कुर्सी का पुल बनाने को कहा था.
Rajya Sabha MPS Suspension: राज्यसभा से सस्पेंड माननीय 50 घंटे के धरने पर, शिफ्टों में होगा प्रदर्शन