Maurya Express Viral Video: बस भगवान भरोसे चल रही है ट्रेन...ये वीडियो जो भी देख रहा है उसके मुंह से सिर्फ यही निकल रहा है...आप खुद देखिए...सभी नट-बोल्ट ढीले...दीवार टूटी हुई...ट्रेन की हालत इतनी खराब कि बाहर से हवा अंदर आ रही है.
बुलेट ट्रेन के सपने देख रहे भारत को आयना दिखाने वाली ये वीडियो मौर्य एक्सप्रेस की बताई जा रही है. कोच की खराब हालत को दिखाने के लिए एक पैसेंजर ने वीडियो शेयर किया है. ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के कारण इस वीडियो को जमकर व्यूज मिल रहे हैं. फजीहत के बाद रेलवे सेवा ने भी ट्वीट पर रिप्लाई किया है. रेलवे सेवा ने अपने रिप्लाई में कहा- 'जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दे दी गई है.'
X पर वायरल हो रही खबर
वीडियो में आप देखेंगे कि कोच के नट-बोल्ट तक ढीले हैं और बाहर से हवा आ रही है. X पर यूजर ने लिखा है- मेरा एक दोस्त 15027 मौर्य एक्सप्रेस से कल ट्रैवल कर रहा था. ट्रेन की हालत इतनी खराब थी कि बाहर से हवा आ रही थी. सभी नट-बोल्ट ढीले थे. दीवार टूट हुए थे। बस भगवान भरोसे चल रही है ट्रेन.
रेलवे सेवा ने किया रिप्लाई
रेलवे सेवा ने रिप्लाई में कहा है- जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दे दी गई है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से शेयर करें. आप शीघ्र समाधान के लिए अपनी समस्या सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या 139 डायल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Switzerland: आसमान में उड़ती दिखी गाय, हवा में चिल्ल करने का VIDEO वायरल