Meerut Road Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. जहां एक ट्रक ड्राइवर ने एक कार में टक्कर मार दी. इसके बाद उसे कई किलोमीटर तक ट्रक के साथ घसीटता रहा. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में था.
कार से उतरकर लोगों ने बचाई अपनी जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त तीन से चार लोग कार में मौजूद थे. ट्रक से टक्कर लगने के बाद सभी ने आनन-फानन में उतर कर अपनी जान बचाई. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.