Teacher Student Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) में इस छोटे बच्चे का वीडियो(Video) जमकर वायरल (Viral) हो रहा है.. दरअसल ये बच्चा(Child) अपनी टीचर (teacher) को क्लास में गुस्सा (Angrey) करने पर बड़ी मासूमियत के साथ ये धमकी दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है बच्चा रोते हुए कहता है कि मेरा पापा पुलिस (Police) में हैं. इस पर टीचर मजाकिया अंदाज में कहती है तो हम क्या करें.
ये भी पढ़ें-Explainer: PFI क्या है ? इस संगठन पर क्या आरोप हैं ?
फिर वह वो अपनी बात दोहराता है और कहता है मेरे पापा मार देगा गोली. टीचर कहती हैं किसको? इस पर बच्चा जवाब में बोलता है आपको. इसके बाद टीचर पूछती है पढ़ना अच्छा नहीं लगता?.. बच्चे का ये क्यूट अंदाज लोगों को काफी पंसद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-Mohan Bhagwat: दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे RSS प्रमुख, चीफ इमाम से की मुलाकात