सिर पर पल्ला रख अपनी टीम के लिए एक प्वाइंट चुराने की कोशिश करती ये महिलाएं छत्तीसगढ़ की हैं. साड़ी पहनकर कबड्डी खेलने (Kabaddi played in saree) वाली महिलाओं का यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarh Olympics) का है. सोशल मीडिया पर महिलाओं का यह वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो देख यूजर्स महिलाओं की तारीफ कर रहे हैं. साड़ी पहनकर महिलाओं के कबड्डी खेलने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
Kanpur Police Video: मोबाइल चुराते पकड़ा गया UP पुलिस का सिपाही, घटना CCTV में कैद
शानदार खेल भावना का प्रदर्शन
वीडियो में दोनों टीम की महिला खिलाड़ियों ने साड़ी पहनी हुई है. कबड्डी कोर्ट (Kabaddi Court) पर दोनों टीम की खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने की कोशिश में शानदार खेल भावना का प्रदर्शन कर रही हैं. कबड्डी का ये मैच छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का एक हिस्सा है. जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल (CM Bhupendra Baghel) ने 6 अक्टूबर, 2022 को किया था. जिसका आयोजन 6 जनवरी, 2023 तक होगा.
Gold smuggling: दुबई से ब्रा और पेंटी में छिपाकर ला रही थी सोना, ऐसे पकड़ी गईं 3 महिलाएं