हमीरपुर (Hamirpur)जिले के एक गांव में खेत में काम कर रही महिलाओं के साथ युवक को छेड़खानी(flirting) करना महंगा पड़ गया. गुस्साई महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना का वीडियो(video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक युवती ने घटना की तहरीर पुलिस को भी सौंपी है वही पुलिस(police) मामले की जांच कर रही है,
ये भी पढे :सीएम भूपेश बघेल को मारे गए सोंटे, देखें इस अनोखी परंपरा का Video
छेड़खानी करना महंगा पड़ा महंगा
दरअसल गांव (village)की युवती ने बताया कि वह मां और चाची के साथ खेतों में काम कर रही थी, तभी गांव के तीन युवक आ धमके और छींटाकशी शुरू कर दी , मां और चाची ने जब विरोध किया तब ये गाली गलौज करने लगे. इससे नाराज मां और चाची ने लाठी-डंडे लेकर उनके सबक सिखाने की ठानी. दो आरोपी भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक को जमकर पीटा गया.
ये भी देखे :फर्रुखाबाद में अस्पताल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, पति-पत्नी और 'वो' का हुआ आमना-सामना