Momos Shop पर जॉब का एक ऑफर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है...इसकी वजह भी बेहद खास है क्योंकि हेल्पर और कारीगर की जॉब के लिए Momos Shop 25000 रुपये सैलरी जो दे रही है. मोमो शॉप के बाहर लगे इस पोस्टर पर लिखा है- एक हैल्पर व कारीगर की आवश्यकता है, वेतन 25000.
इस ऑफर को जिसने भी देखा वो पहली बार में तो यकीन ही नहीं कर सका कि ये सच भी है...इस पिक्चर पर इंटनेट यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि- भई ये शानदार मौका तो किसी को भी नहीं चूका चाहिए. एक यूजर ने लिखा, ये Momos Shop इस टाइम इंडिया के एवरेज कॉलेज की तुलना में बेहतर पैकेज प्रोवाइड कर रही है.
इस पोस्ट को जहां लोग जमकर लाइक कर रहे हैं वहीं मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. बात अगर शेयर की करें तो इस पोस्ट को कई बार शेयर किया जा चुका है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये Momos Shop कहां पर हैं. कई लोग कमेंट्स में लोकेशन भी मांग रहे हैं.
Arvind Kejriwal: 'पूरी उम्मीद है कि CM केजरीवाल को SC से न्याय मिलेगा', जानें और क्या बोले संजय सिंह