गुब्बारे (balloons) की तरह फूले हुए प्लास्टिक (Plastic Bag) की ये बैग पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (economy) की कहानी कह रहे हैं. गैस पाइपलाइन नेटवर्क (gas pipeline network) से जुड़ी दुकानों में थैलियों के अंदर गैस भरकर बेची जा रही है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान में नैचुरल गैस (LPG) की कमी होने की वजह से प्रशासन ने इसकी सप्लाई घटा दी है.
Delhi Crime: चश्मदीद के दावे से घिरी दिल्ली पुलिस! मौके पर मिलती मदद तो बच जाती जान...
महंगाई की मार से त्रस्त पाकिस्तानियों के लिए गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अवैध तरीके से बिकने वाली ये थैलियां खरीदना आसान और सस्ता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन अवैध सप्लाई की वजह से हर दिन कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन की शह पर दुकानदार चोरी छिपे ये कारोबार कर रहे हैं