Satna Ropeway Video: मध्य प्रदेश के सतना (Satna, MP) में देवघर जैसे रोपवे हादसे (Ropeway Incident) की याद आ गई. जानते हैं क्यों? दरअसल, यहां मां शारदा शक्तिपीठ के दर्शन के लिए जा रहे 28 श्रद्धालुओं की जान 40 मिनट तक हवा में ही अटकी रही.
बेहद खराब मौसम की वजह से रोपवे की 7 ट्रॉलियां हवा में लटकी रहीं. इस दौरान तेज हवाएं चल रही थीं. यही वजह थी कि श्रद्धालु बीच हवा में फंस गए. सामने आए वीडियो में कई केबल कार को बीच में फंसा हुआ देखा जा सकता है. बाद में ट्रॉली में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें| LIVE STUNT Video: डैम की दीवार पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा युवक
नहीं मानी मौसम विभाग की चेतावनी
बताया जाता है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद रोपवे प्रबंधन ने सबक नहीं लिया और रोपवे को चालू रखा. जबकि तेज हवाओं की आशंका के बीच रोपवे का संचालन बंद रखा जाता है. फिलहाल इस लापरवाही की जांच की बात कही जा रही है.