Maneka Gandhi: BJP सांसद मेनका गांधी सोमवार को सुल्तानपुर (Sultanpur) में सभा करने पहुंची थीं. इस दौरान उनका पैर कीचड़ में फिसल (Maneka Gandhi Slipped) गया और वो गिर पड़ीं. गिरने के साथ ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अधिकारीयों समेत कार्यकर्ताओं पर व्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई. बीजेपी सांसद का ये वीडियो जब से इंटरनेट पर आया है वायरल (video viral of maneka gandhi) हो गया.
Sharad Pawar: 56 साल तक पवार की पावर का पॉलिटिक्स में रहा धाक, जानिए NCP सुप्रीमो का सियासी सफर
दरअसल मेनका गांधी सोमवार को शाम 7 बजे सुल्तानपुर के घासीगंज में सभा करने पहुंची थीं. इस दौरान सभास्थल से उनकी गाड़ी कुछ दूर रोकी गयी. बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ था, जिस पर सांसद महोदया का पैर पड़ा और वो गिर (Maneka Gandhi slipped in the mud) पड़ीं. हालांकि गिरते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाल लिया, लेकिन उनका गुस्सा सभी पर फूट पड़ा.
बता दें, बीजेपी ने सुल्तानपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को नगर पालिका का प्रत्याशी (up nikay chunav 2023) बनाया है. उनके लिए वोट मांगने सांसद मेनका गांधी सोमवार की की देर शाम नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 घासीगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचीं थी. उनके साथ में भाजपा विधायक विनोद सिंह समेत दर्जनों गाड़ियों का काफिला साथ था.