MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक कानून तोड़ कर एक कारोबारी महिला सब इंस्पेक्टर को 'देख लेने' की धमकी दे रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल कारोबारी ने अपनी गाड़ी में हूटर लगा रखी थी. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की चेकिंग कर रही महिला सब इंस्पेक्टर ने कारोबारी के चालान काटने की कोशिश की तो उसने कहा कि "चाहो तो पुलिस कप्तान को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो".
दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. ग्वालियर के चौक चौराहे पर भी पुलिस तैनात है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. शहर के विवेकानंद चौराहे पर महिला एसआई सोनम पाराशर ने एक लग्जरी कार को रोका क्योंकि कार पर हूटर लगा था. कारोबारी की कार हूटर की हकदार नहीं है. जब महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने कार सवार से उसका परिचय पूछा और हूटर हटाने के लिए कहा, तो शहर का बड़ा कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने उसे धमकी दे दी.