Indore Viral Video: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से बीच सड़क पर एक कार चालक की गुंडागर्दी का वीडियो (Viral video) सामने आया है. यहां एक कार ड्राइवर ने पहले एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारी. फिर उसे अपनी कार की बोनट पर लटकाकर चार किलोमीटर तक घसीटा. दरअसल कार से टक्कर लगने के बाद यह गाड़ी के बोनट पर जा गिरा था.
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल काफी देर तक बोनट पर लटका रहा और आरोपी ड्राइवर उसे चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. हालांकि बाद में दूसरे पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से कार का पीछा कर उसे रोका. फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है.