MP News : मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर (Indore news) में डॉ. अम्बेडकर नगर छावनी इलाके में बाघ को घूमने देखा गया (Tiger seen in Ambedkar Nagar near Indore) है. हैरान कर देने वाला ये नजारा सड़क किनारे लगा CCTV फुटेज में कैद हुआ है...हैरानी इसलिए क्योंकि ये इलाका (ndore latest news) रिहायशी है. CCTV फुटेज में बाघ बड़े आराम से घूमते दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
Cake Artist : पुणे की प्राची का करिश्मा, 200 किलो का बनाया भव्य केक महल, देखें वीडियो
दरअसल इंदौर से थोड़ी दूर महू में तो कई बार बाघ और तेंदुए दिख जाते हैं क्योंकि ये पूरे इलाके पास जंगल है जो महाराष्ट्र तक फैला है. लेकिन अंबेडकर नगर में बाघ का यूं घूमते दिखना हैरान कर रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीमें इस बाध की तलाश में लगी है.