मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सिटी बस का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक NCC कैडेट ने बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का ये वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जो दूसरे दिन बुधवार को वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि मारपीट बस में किराया मांगने को लेकर हुई थी, जिसमें सिटी बस कंडक्टर ने जब NCC कैडेट से किराया मांगा तो कैडेट ने कंडक्टर को बुरी तरह पीटना शुरू कर किया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एनसीसी कैडेट बस कंडक्टर पर मुक्के पर मुक्के बरसा रहा है.
किराया मांगने पर हुआ था विवाद
ये भी देखें : कोलकाता में भगवा टी-शर्ट पहने एक शख्स ने पुलिस वैन में लगाई आग, BJP के लिए मुसीबत
कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कंडक्टर ने बताया कि बस अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल की बीच चलती है. आरोपी एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) बोर्ड ऑफिस चौराहे से कंट्रोल रूम के लिए बैठा था. जिसका किराया 15 रुपए होता है. जब किराया आरोपी से मांगा गया तो आरोपी ने आनाकानी की, लेकिन बार-बार मांगने पर उसने दो बार में 10 और फिर 5 रुपए दे दिए. लेकिन बस जैसे ही कंट्रोल रूम पहुंची तो NCC कैडेट ने प्रदीप को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं हैं.
ये भी देखें :घर में टाइल्स लगवाकर नहीं दी मजदूरी, बदले की आग में जल रहे शख्स ने मर्सिडीज में लगाई आग