मध्यप्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो प्रदेश की बदहाली पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है. दरअसल, राज्य के उमरिया जिले में छात्र स्कूल जाने के लिए खुद से नदी पार करने के लिए मजबूर है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्र एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी पार कर रहे हैं. हालांकि नदी में पानी का बहाव कम है, इसलिए छात्र आसानी से नदी तो पार कर लेते हैं.
जान जोखिम में डाल रहे बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में हुई तेज बारिश की वजह से नदी में पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि नदी उफान पर थी तो बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था, लेकिन नदी में पानी कम होते ही बच्चों ने नदी में उतरकर स्कूल जाने का सफर शुरू कर दिया.
शासन-प्रशासन पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर इसे शेयर कर रहे हैं. अव्यवस्थाओं की कहानी कहती इन तस्वीरों को देखकर लोग बच्चों की जिंदगी पर बन रहे खतरे के लिए प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.