MP News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में दोस्त की शादी के मौके पर बैंड-बाजा की धुन पर डांस करते हुए अचानक हुई युवक की मौत (Death) से हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि बारातियों की भीड़ के बीच डांस (Dance) करते-करते युवक अचानकर जमीन पर गिर जाता है.
ये भी पढ़ें: India Weather Report: दिल्ली में शीतलहर के बाद अब बारिश बढ़ाएगी सर्दी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
फिर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उत्सव का माहौल मातम में बदल गया. युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि यूपी के कानपुर से बारात आई थी और जान गंवाने वाला युवक भी कानपुर से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आया था.