Bhadohi CCTV Viral video : भदोही जिले (bhadohi)के लाला नगर टोल प्लाजा पर बीजेपी सांसद(bjp mp) के समर्थकों पर कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि भदोही के सांसद रमेश बिंद (ramesh bind) के साथ चल रही एक कार के सामने बैरियर गिर गया था. ऑटोमेटिक होने की वजह से बूम बैरियर गाड़ी के सामने आ गया. इससे सांसद के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने टोलकर्मियों से मारपीट की है.
ये भी पढ़े :बारिश से थमी रफ्तार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे में लगा 5 Km लंबा जाम
टोल प्लाजा (toll plaza)में लगे सीसीटीवी (cctv)में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. टोल प्लाजा के कर्मचारी ने बताया कि ये मामला बुधवार दोपहर का है. सांसद की गाड़ी को आता देख उन्होंने बैरियर खोल दिया था. एक गाड़ी निकल गई. तभी ऑटोमेटिक बैरियर (automatic boom barrier)होने की वजह से वो गिर गया और दूसरी गाड़ी पर टच कर गया. इसके बाद बड़ी संख्या में आए लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बूथ से बाहर निकाल कर गाड़ी तक बैठा लिया गया था.
ये भी देखे:Chandigarh University MMS Case में बड़ा खुलासा, सेना का जवान आरोपी लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल
टोल प्लाजा के कर्मचारियों के मुताबिक जिस समय मारपीट की घटना हुई. उस दौरान एक गाड़ी में सांसद रमेश बिंद (ramesh bind) भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मारपीट करने वालों को नहीं रोका. वहीं पुलिस का कहना है कि टोल प्लाजा (toll plaza)के कर्मचारी की तहरीर पर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.