मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला शिक्षक अपने ही विभाग के बाबू को थप्पड़ जड़ती दिख रही हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. मामला मध्य प्रदेश के नरयावली में स्थित सीएम राइज स्कूल का बताया जा रहा है, जहां एक महिला शिक्षक ने किसी बात को लेकर तैश में आकर स्कूल के बाबू के गाल पर थप्पड़ मार दिया.
कागज में सील लगाने को लेकर हुआ था विवाद
ये भी देखें:दरभंगा में डॉक्टर के घर 25 लाख की चोरी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि काफी देर से दोनों के बीच किसी कागज पर सील न लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. शिक्षिका और बाबू के बीच खूब बहसबाजी और गाली-गलौज भी हुई, जिसमें शिक्षिका ने बाबू को भला-बुरा कहा तो बाबू ने भी उनको आड़े हांथों लिया. थप्पड़ के बाद बाबू भी मेडम को मारने के लिए आगे बढ़ा तो बाकी स्टाफ ने आवाज देकर उनको रोक लिया, नहीं तो मेडम और बाबू के बीच विवाद बढ़ सकता था. घटना के बाद स्कूल की प्राचार्य और अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.